Search
Close this search box.

भिलाई में महिला के शरीर में मिली तीन किडनी

सिर्फ भिलाई में महिला के शरीर में मिली तीन किडनी डॉक्टर ने कहा रेयर ऑफ द रेयरेस्ट कैसे यह दुर्लभ बीमारी दुनिया में ऐसे 100 मामले हैं भिलाई में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में जांच के दौरान एक महिला के शरीर में तीन किडनी मिली है डॉक्टर के मुताबिक यह एक दुर्लभ बीमारी है दुनिया में ऐसे 100 मामले ही है यूरोलॉजिस्टिक डॉक्टर शिवेंद्र तिवारी के मुताबिक महिला के शरीर में इन्फेक्शन और तेज दर्द था।

जब उसका सिटी स्कैन किया गया तो रिपोर्ट में तीन किडनी पाई गई यह बहुत ही रेयर है गलती की गुंजाइश न हो इसलिए डबल क्रॉस चेक कर फाइंडिंग को कंफर्म किया गया इसमें दो किडनी ट्यूब और ब्लैडर में आकर मिल रही थी एक ट्यूब ब्लॉक थी उसी किडनी की वजह से महिला के शरीर में इंफेक्शन हो रहा था इंस्टेंट डाला गया और तीन-चार दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ स्वस्थ होने पर महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।

दुनिया भर के साहित्य में ऐसे केवल 100 मामले ही सामने आए हैं मेडिकल भाषा में इसे सुपर न्यूमेरिक किडनी कहा जाता है मानव शरीर में चार किडनी भी होती है जीवन में पहली बार तीन किडनी देखकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर समीर कठले ने बताया कि जब महिला की सोनोग्राफी की तो उसकी किडनी का साइज नॉरमल नहीं लग रहा था

सीटी स्कैन में पाया गया कि महिला के लेफ्ट साइड में दो किडनी और राइट साइड में एक किडनी थी अपने करियर में ऐसा पहला केस देखने को मिला है अगर किसी के शरीर में तीन किडनी हो तब भी उसकी जिंदगी सामान्य होती है ऐसी स्थिति तब बनती है जब गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास में कोई एक किडनी दो हिस्से में बढ़ जाती है वैसे शरीर में हुए ऐसे बदलाव का पता नहीं चल पाता है और ना ही कोई असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें