छत्तीसगढ़।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर में होने वाले भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि, भूपेश है तो भरोसा है. यह सम्मेलन जांजगीर जिले में होने वाला हैं. इसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा शामिल होंगी. उनके मार्गदर्शन में आने वाले समय में फिर हमारी सरकार बनेगी और 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में भी सरकार बनाएंगे.