Search
Close this search box.

दाई दीदी एमएमयू में होगा महिलाओं का इलाज मेयर काटजू और कमिश्नर ने किया उद्घाटन

रायगढ़। शहर की महिलाओं को इलाज के लिए अलग ही सुविधा मिलेगी। महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मंगलवार को दाई दीदी क्लीनिक मोबाइल वेन का उद्घाटन किया।

दाई दीदी मोबाइल मेडिकल यूनिट की खास बात यह होगी कि इसमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, काउंसलर, नर्स सहित सभी मेडिकल स्टाफ महिलाएं होंगी, जो महिलाओं की जांच व इलाज करेंगी। दाई दीदी मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी तरह की ब्लड, यूरीन जांच निशुल्क होने के साथ दवाइयां भी निशुल्क दिया जाएगा। महापौर सहित नगर निगम के मेडिकल स्टाफ ने दाई दीदी मोबाइल मेडिकल वैन में बीपी शुगर सहित अन्य जांच कराई। इस दौरान उन्हें उपस्थित डॉक्टर द्वारा विशेष परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां दी गई। मेयर काटजू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों की चिंता की जा रही है, युवा वर्ग, किसान वर्ग, बच्चे बुजुर्ग सभी के लिए महत्वपूर्ण योजना लाई गई है। अभी तक मेडिकल मोबाइल यूनिट से सभी लोगों को निशुल्क जांच, इलाज एवं दवाइयां की सुविधा मिलती थी। इसमें राज्य सरकार ने एक कदम आगे सोचते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए भी इलाज सुविधा दाई दीदी क्लीनिक के नाम से शुरू की है। निश्चित तौर पर दाई दीदी मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधाएं महिलाएं एवं युवतियों को मिलेगी। महिलाओं के संदर्भ में बहुत कुछ ऐसी बातें रहती है या शारीरिक मानसिक परेशानियां रहती है, जिसे एक पुरुष डॉक्टर को कहने पर वे झिझकती है या कह नहीं पाती हैं। इसी को देखते हुए दाई दीदी मेडिकल मोबाइल यूनिट शुरू की गई है। इसमें डॉक्टर से लेकर सभी मेडिकल स्टाफ महिलाएं ही रहेंगे, जहां इलाज कराने वाली महिलाएं अपने शारीरिक मानसिक परेशानियों को बेझिझक का सकती है और इलाज जांच और निशुल्क दवाइयां का लाभ ले सकती हैं। कमिश्नर चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व में 4 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से सभी वार्डों में रोटेशन पर इलाज सुविधा मिलती थी। वर्तमान में मेडिकल मोबाइल यूनिट से अब तक करीब 3 लाख लोगों को इलाज सुविधा मिली है। इसमें से 2 लाख 20000 से ज्यादा लोगों का बीमारियों से संबंधित निशुल्क ब्लड एवं यूरिन सहित अन्य जांच की गई है। इसी तरह यहां इलाज कराने वाले सभी मरीजों को बीमारियों से संबंधित निशुल्क दवाइयां भी दी जाती है। इस कड़ी में एक कदम और अब सिर्फ महिलाओं एवं युवतियों के इलाज के लिए दाई दीदी मेडिकल मोबाइल यूनिट शुरू की गई है, जो चिन्हांकित जगह, स्कूल, कालेजों, रेसिडेंशियल एरिया और विभिन्न वार्डों में रोटेशन पर पहुंचकर महिलाओं युवतियों को इलाज सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस पर सभी महिलाओं को महिला डॉक्टर के माध्यम से निशुल्क बेहतर इलाज परामर्श, ब्लड यूरीन जांच और निशुल्क दवाइयां दी जाएगी। दाई दीदी मेडिकल मोबाइल यूनिट में महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए महिला विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे, जिसमें सहजता से महिलाएं एवं युवतियां अपने इलाज कर सकती हैं। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दाई दीदी मेडिकल मोबाइल यूनिट में शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इलाज कराने की अपील की है। इससे पूर्व विधिवत पूजा अर्चना कर दाई दीदी मेडिकल मोबाइल यूनिट का शुभारंभ किया गया एवं हरा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

महिला स्टाफ ने कराई जांच और इलाज
दाई दीदी मेडिकल मोबाइल यूनिट उद्घाटन के दौरान निगम की सभी महिला स्टाफ ने अपनी जांच एवं इलाज कराई। इस दौरान उपस्थित महिला विशेषज्ञ डॉक्टर से उन्होंने अपनी शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों की जानकारी दी, जिस पर कुछ महिला स्टाफ के बीपी शुगर सहित अन्य लैब टेस्ट भी किए गए। इस दौरान महिला स्टाफ को उनकी परेशानियों के संबंध में आवश्यक दवाइयां भी दिए गए।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें