रायगढ़। शहर में सफाई व्यवस्था और डेंगू (dengue in raigarh) से बचाव के लिए नगर निगम की टीम प्रतिदिन कार्य कर रही है शहर एव वार्डो में सघन जांच कर वहा की सफाई और जमा हुए पानी में डेंगू बचाव सामग्री समय समय पर छिड़काव भी किया जा रहा है.
नगर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा मधुलिका सिंह की टीम के द्वारा लोगो तक जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता भी बताई जा रही है एवम रहवासियों को घरों एवम छत में जाम हुए पानी को साफ करने की समझाईश भी दी जा रही है |
गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड के स्वच्छता प्रभारी के द्वारा वार्ड क्रमांक 42 बजरंग पारा स्थित आई. एच. डी. पी. भवन एवं भवन की चारों ओर निरीक्षण कर डेंगू के मच्छर को समाप्त करने के लिए आवास एवं आसपास में जांच किया गया.
जांच के दौरान घरों के आसपास मैलाथियान पाउडर, लिक्विड, स्प्रे एवं जला मोबिल का छिड़काव का कार्य किया सुबह शाम दोनो समय किया गया साथ ही साथ उक्त स्थल के रहवासियों को डेंगू (dengue in raigarh) बीमारी से बचाव संबंधित जागरुक भी किया गया और घर एवम आसपास की सफाई रखने की समझाइश दिया गया ।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।