Search
Close this search box.

दो किराना दुकान पर रेड में मिले पटाखा को विस्फोटक अधिनियम के तहत किया गया जब्त | Dukan par mila patakha

vyapariyo-se-vispotak-patakhe-japt

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़  दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है । (Dukan par mila patakha)

इसी तारतम्य में  दिनांक 02.11.2023 को क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूंगा-रायगढ़ रोड़ में कन्हैया अग्रवाल द्वारा एवं ग्राम झागरपुर में कमलेश अग्रवाल द्वारा के किराना दुकान में अवैध रूप से फटाखा (Dukan par mila patakha)  रखकर बिक्री की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया ।

दोनों व्यक्ति – कन्हैया अग्रवाल पिता बंसीधर अग्रवाल उम्र 46 साल निवासी लेलूंगा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ एवं कमलेश कुमार अग्रवाल पिता मांगेराम अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी ग्राम झगरपुर थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को लैलूंगा पुलिस स्टाफ द्वारा फटाका रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जो वैद्य दस्तावेज पेश करने में असफल रहे जिससे दोनों व्यक्तियों के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखा जब्त कर थाना लैलूंगा में विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है ।

कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैकरा, आरक्षक हेलारूस तिर्की व राजू तिग्गा का विशेष योगदान रहा|

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें