तिल्दा नेवरा | 1 अगस्त से 7 अगस्त तक तिल्दा नेवरा में स्थित BNB हाई स्कूल ग्राउंड (दशहरा मैदान) में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन किया गया है जिसका आज प्रथम दिन की कथा दोपहर दो बजे से शुरू होगी।
बता दें कि, कल शाम 6:00 बजे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर एयरपोर्ट में आगमन हुआ। इसके बाद नेवरा के आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा एयरपोर्ट में पुष्पगुच्छ देकर पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया गया। रायपुर एयरपोर्ट से पंडित प्रदीप मिश्रा रात्रि 9:00 बजे तिल्दा नेवरा पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन के बाद भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। बाजे गाजे के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक दोपहर 2:00 बजे से 5 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा तिल्दा-नेवरा के दशहरा मैदान में शिव महापुराण कथा सुनाएंगे, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बीएनबी हाईस्कुल दशहरा मैदान में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है | कथा आयोजन समिति के मुख्य आयोजनकर्ता धनश्याम अग्रवाल ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे रहेगा | वही नगरवासी पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रथम नगर आगमन को लेकर उत्साहीत नजर आ रहे हैं |