Search
Close this search box.

7 नदियों के जल से शिवजी का अभिषेक

 रायपुर । रायपुर में एक अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई। 7 पावन नदियों के जल से भगवान महादेव का अभिषेक किया गया। सावन महीन के सोमवार के दिन शहर के युवाओं ने सुबह सुबह एक कावड़ यात्रा निकालकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ श्री बैधनाथ धाम में जाकर जल अभिषेक किया।कावड़ यात्रा लेकर मोतीबाग चौक मंदिर पहुंचे समाज सेवी सीए अमित चिमनानी ने बताया यात्रा में बच्चो ,बुजुर्गो ने भी भाग लिया ,कुछ बच्चे शिव जी के स्वरूप में दिखे,रास्ते में लोगो ने श्रद्धा भाव से उन्हें नारियल भी चढ़ाए। इस यात्रा में लोग 7 नदियों गौमुख गंगाजल /महादेव घाट जल /शिवनाथ नदी जल /त्रिवेणी संगम जल /महादेव नदी जल/अरपा नदी जल/ नर्मदा नदी का जल लेकर भगवान भोलेनाथ के पास पहुंचे उनका अभिषेक किया। कावड़ यात्रा के दौरान देश भक्ति की झलक दिखी सफेद कपड़ों में वंदे मातरम के बैनर पोस्टर लिए देशभक्त नागरिक बोल बम के नारे लगाते रहे। यात्रा में शामिल छोटे बच्चों को कांवड़ यात्रा का महत्व बताया गया। आयोजकों ने कहा कि इससे बच्चों मंे सनातन संस्कृति की जागरुकता भी आएगी। पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवर राम नगर कटोरा तालाब ने कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया।

यात्रा में शंकर नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादिजा,भारतीय सिंधु सभा के मुरलीधर शादीजा,जैन समाज से तनय लूनिया,जयेश बोथरा , चयन जैन विश्व हिंदू परिषद से योगेश सैनी, वात्सल्य मूर्ति ,सर्व समाज समिति से जयराम दुबे,दलविंदर बेदी,गंगनदीप सिंह, बढ़ते कदम से बंटी जुमनानी महावीर नगर पंचायत से अजय जयसिंघानी,टिकरापारा पंचायत से झामनदास बजाज, ॐ मंडली से रोहित सिंह,बड़ी संख्या में भक्त गण माजूद रहे ।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें